Tesla CEO Elon Musk India visit: भारत में पीएम मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं, टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, करेंगे निवेश!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 11, 2024 12:52 PM2024-04-11T12:52:58+5:302024-04-11T12:53:35+5:30

Tesla CEO Elon Musk India visit: एलन मस्क के 22 अप्रैल के सप्ताह में भारत आने की उम्मीद है। यात्रा के दौरान देश में कंपनी की निवेश योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।

Tesla CEO Elon Musk confirms India visit and meeting with Prime Minister Narendra Modi Looking forward to meeting Musk wrote on X, will invest | Tesla CEO Elon Musk India visit: भारत में पीएम मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं, टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, करेंगे निवेश!

file photo

Highlightsप्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान मस्क से मुलाकात की थी।2024 में भारत का दौरा करने की संभावना है। शुरुआत में 3 अरब डॉलर का निवेश करेंगे।

Tesla CEO Elon Musk India visit: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने बुधवार को अपनी आगामी भारत यात्रा की पुष्टि की। भारत दौरे के दौरान मस्क के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलने की संभावना है। मस्क ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं।’’ इससे पहले, सूत्रों ने कहा कि मस्क के 22 अप्रैल के सप्ताह में भारत आने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि वह अपनी यात्रा के दौरान देश में कंपनी की निवेश योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।

पिछले साल जून में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान मस्क ने मुलाकात की थी। टेस्ला के सीईओ ने तब कहा था कि उनकी 2024 में भारत का दौरा करने की संभावना है। मस्क ने यह भी कहा था कि उनकी कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी। मस्क भारत में पीएम मोदी से मिलेंगे। शुरुआत में 3 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। टेस्ला का भारत विनिर्माण संयंत्र कर्नाटक में है?

मस्क ने इससे पहले पिछले साल जून में अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने 2024 में भारत की यात्रा की अपनी योजना और भारतीय बाजार में टेस्ला के आसन्न प्रवेश पर चर्चा की थी। मस्क की यात्रा भारत सरकार की हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा के बाद हुई है।

देश में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने में न्यूनतम 500 मिलियन अमरीकी डालर का निवेश करने वाली कंपनियों को आयात शुल्क रियायतें प्रदान करती है। टेस्ला ने पिछले साल भारत सरकार से संपर्क कर अपने वाहनों के आयात पर शुल्क में कटौती की मांग की थी।

Web Title: Tesla CEO Elon Musk confirms India visit and meeting with Prime Minister Narendra Modi Looking forward to meeting Musk wrote on X, will invest

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे