अमेरिका- ईरान के बीच तनाव कमः सेंसेक्स ने लगाई 635 अंक की छलांग, निवेशकों की पूंजी 2.25 लाख करोड़ बढ़ी

By भाषा | Updated: January 9, 2020 18:38 IST2020-01-09T18:38:07+5:302020-01-09T18:38:07+5:30

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 634.61 अंक या 1.55 प्रतिशत उछलकर 41,452.35 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.55 अंक या 1.58 प्रतिशत के लाभ के साथ 12,215.90 अंक पर पहुंच गया।

Tension less between US and Iran: Sensex jumps 635 points, investors' capital increases 2.25 lakh crore | अमेरिका- ईरान के बीच तनाव कमः सेंसेक्स ने लगाई 635 अंक की छलांग, निवेशकों की पूंजी 2.25 लाख करोड़ बढ़ी

अमेरिका- चीन के बीच पहले चरण के अंतरिम व्यापार समझौते पर दस्तखत करेंगे।

Highlightsघरेलू निवेशकों ने भी राहत की सांस ली और घटे भावों पर लिवाली शुरू कर दी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ शांति की पेशकश की है।

अमेरिका- ईरान के बीच तनाव कम होने के बाद बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 635 अंक उछल गया। इससे निवेशकों की पूंजी एक झटके में 2.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 634.61 अंक या 1.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,452.35 अंक पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 664.38 अंक बढ़कर 41,482.12 अंक पर पहुंच गया था।

बाजारों में तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,25,554.62 करोड़ रुपये बढ़कर 1,57,06,155.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 लाभ में रहीं। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में सबसे अधिक 3.80 प्रतिशत का लाभ रहा। 

अमेरिका- ईरान के बीच तनाव कम होने के संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को घटे शेयर मूल्यों पर निवेशकों की लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स में 635 अंक का उछाल दर्ज किया गया। वहीं व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 12,000 अंक से ऊपर निकल गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 634.61 अंक या 1.55 प्रतिशत उछलकर 41,452.35 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.55 अंक या 1.58 प्रतिशत के लाभ के साथ 12,215.90 अंक पर पहुंच गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ शांति की पेशकश की है। ट्रंप के इस बयान के बाद वैश्विक निवेशकों के साथ ही घरेलू निवेशकों ने भी राहत की सांस ली और घटे भावों पर लिवाली शुरू कर दी।

उधर, चीन ने कहा है कि उसके उप-प्रधानमंत्री लियू ही अगले सप्ताह वाशिंगटन जाएंगे और अमेरिका- चीन के बीच पहले चरण के अंतरिम व्यापार समझौते पर दस्तखत करेंगे। इस घोषणा से भी बाजार धारणा को बल मिला। सेंसक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे अधिक 3.80 प्रतिशत चढ़ गया। एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और सनफार्मा के शेयर 1.73 प्रतिशत तक नीचे आ गए। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अर्थशास्त्रियों, क्षेत्र के विशेषज्ञों और उद्यमियों के साथ नीति आयोग में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर विचार विमर्श किया और आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए लघु और दीर्घावधि दोनों तरह के उपाय करने का वादा किया।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘आगामी बजट में वृद्धि को प्रोत्साहन के उपायों तथा पश्चिम एशिया में तनाव घटने के बाद निवेशकों में उत्साह है। सरकार आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के लिए नीतिगत उपाय करने को तैयार है जिससे दीर्घावधि में शेयरों को लाभ होगा।’’

नायर ने कहा कि लघु अवधि में बाजार का रुख तीसरी तिमाही के नतीजों से तय होगा। पिछले साल के कमजोर आधार प्रभाव की वजह से कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1.55 प्रतिशत तक का लाभ रहा।

चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भी 2.31 प्रतिशत तक की बढ़त में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी मजबूत रहे। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 48 पैसे उछलकर 71.21 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Web Title: Tension less between US and Iran: Sensex jumps 635 points, investors' capital increases 2.25 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे