दूरसंचार सुधार पैकेज ने उम्मीद बढ़ायी, उद्योग ढांचे के लिए जोखिम कम हुआ: इंडस टावर्स

By भाषा | Updated: October 26, 2021 22:37 IST2021-10-26T22:37:56+5:302021-10-26T22:37:56+5:30

Telecom reform package raises hopes, reduces risk to industry structure: Indus Towers | दूरसंचार सुधार पैकेज ने उम्मीद बढ़ायी, उद्योग ढांचे के लिए जोखिम कम हुआ: इंडस टावर्स

दूरसंचार सुधार पैकेज ने उम्मीद बढ़ायी, उद्योग ढांचे के लिए जोखिम कम हुआ: इंडस टावर्स

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर दूरसंचार अवसंरचना कंपनी इंडस टावर्स ने मंगलवार को कहा कि सरकार द्वारा घोषित सुधार पैकेज से इस क्षेत्र में उम्मीद का संचार हुआ है और उद्योग ढांचे के लिए जोखिम काफी कम हो गया है।

इंडस टावर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बिमल दयाल ने दूसरी तिमाही के तिमाही नतीजों को जारी करने के मौके पर कहा कि कंपनी दूरसंचार संचालकों और क्षेत्रों में डेटा की अत्यधिक मांग से लाभान्वित हो रही है।

सरकार द्वारा हाल ही में घोषित किए गए दूरसंचार क्षेत्र के सुधार पैकेज को उल्लेखनीय कदम बताते हुए, दयाल ने कहा कि इसने ऑपरेटरों के जोखिम को कम करने के साथ उद्योग के चारों ओर उम्मीद का संचार किया है।’’

उन्होंने कहा कि इस पैकेज की संरचना इस क्षेत्र को विकसित करने और इसे 5जी युग की ओर ले जाने में एक सहायक भूमिका निभाने के लिए सरकार की ओर से स्पष्ट मंशा को रेखांकित करती है।

उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही उद्योग के लिए अच्छी रही है। दूरसंचार राहत पैकेज मुख्य आकर्षण रहा है। हमारा मानना ​​​​है कि इस राहत पैकेज से आने वाली तिमाही के कारोबार पर बहुत अच्छा असर पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telecom reform package raises hopes, reduces risk to industry structure: Indus Towers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे