संकट की ओर बढ़ सकता है चाय उद्योग: भारतीय चाय संघ

By भाषा | Updated: November 23, 2021 14:36 IST2021-11-23T14:36:57+5:302021-11-23T14:36:57+5:30

Tea industry may head towards crisis: Tea Association of India | संकट की ओर बढ़ सकता है चाय उद्योग: भारतीय चाय संघ

संकट की ओर बढ़ सकता है चाय उद्योग: भारतीय चाय संघ

कोलकाता, 23 नवंबर भारतीय चाय संघ (टीएआई) ने चाय की कीमतों और उत्पादन में गिरावट पर चिंता व्यक्त करने के साथ ही चाय उद्योग में संकट पैदा होने को लेकर आगाह किया है।

टीएआई के महासचिव पी के भट्टाचार्य ने कहा कि नवंबर के दौरान असम और पश्चिम बंगाल दोनों में चाय की कीमतों में काफी गिरावट आई है।

बागान मालिकों के इस निकाय ने कहा कि पैदावार से जुड़ी लागत में भी भारी वृद्धि हुई है।

संघ ने कहा कि 2021 में कुल अनुमानित फसल 1,33 करोड़ किलोग्राम है, जो खराब मौसम की स्थिति और कीट-संबंधी समस्याओं के कारण 2020 के 1,40 करोड़ किलोग्राम से कम है।

भट्टाचार्य ने कहा कि लगभग 28 प्रतिशत फसल का उत्पादन अक्टूबर और मध्य दिसंबर के बीच होता है।

उन्होंने कहा कि कीमतों में गिरावट के साथ, मजदूरी भी बढ़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tea industry may head towards crisis: Tea Association of India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे