एरिक्सन को शोध एवं विकास को डिजिटल करने में मदद करेगी टीसीएस

By भाषा | Published: April 9, 2021 07:12 PM2021-04-09T19:12:25+5:302021-04-09T19:12:25+5:30

TCS will help Ericsson digitalize research and development | एरिक्सन को शोध एवं विकास को डिजिटल करने में मदद करेगी टीसीएस

एरिक्सन को शोध एवं विकास को डिजिटल करने में मदद करेगी टीसीएस

बेंगलुरु, नौ अप्रैल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने एरिक्सन को अपने क्लाउड आधारित शोध एवं विकास डिजिटल कार्यस्थल के निर्माण और परिचालन में मदद का करार करने की घोषणा की है।

टीसीएस ने शुक्रवार को बयान में कहा कि एरिक्सन 5जी प्रौद्योगिकी में अगुवा है और साथ ही यह प्रमुख सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रदाता है। आगे रहने के लिए एरिक्सन लगातार नवोन्मेषण कर रही है।

बयान में कहा गया है कि एरिक्सन ने अपने शोध एवं विकास वातावरण में बदलाव की पहल के तहत टीसीएस के साथ भागीदारी की है। इससे एरिक्सन की वैश्विक शोध एवं विकास टीमों को कहीं से और कभी भी सुरक्षित तरीके से विकास के लिए सुरक्षित और ऑटोमेटेड पहुंच उपलब्ध होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TCS will help Ericsson digitalize research and development

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे