टीसीएस 2021-22 में कैंपस से 40 हजार नवागतों को नौकरी देगी

By भाषा | Updated: July 9, 2021 17:05 IST2021-07-09T17:05:48+5:302021-07-09T17:05:48+5:30

TCS will give jobs to 40 thousand newcomers from campus in 2021-22 | टीसीएस 2021-22 में कैंपस से 40 हजार नवागतों को नौकरी देगी

टीसीएस 2021-22 में कैंपस से 40 हजार नवागतों को नौकरी देगी

मुंबई, नौ जुलाई देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कैंपस से 40,000 से अधिक नवागतों को नौकरी देगी।

टीसीएस के वैश्विक मानव संसाधन प्रमुख मिलिंद लक्कड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पांच लाख से अधिक कर्मचारियों वाली निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी नियोक्ता कंपनी ने पिछले साल कैंपस से 40,000 स्नातकों को भर्ती किया था और इस बार ये संख्या बेहतर ही रहेगी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से संबंधित प्रतिबंधों के कारण भर्ती करने में कोई कठिनाई नहीं हुई और पिछले साल कुल 3.60 लाख नवागत छात्र एक प्रवेश परीक्षा में आभासी रूप से शामिल हुए।

लक्कड़ ने पत्रकारों से कहा, ‘‘भारत में कैंपस से हमने पिछले साल 40,000 लोगों को काम पर रखा था। हम इस साल 40,000 या उससे अधिक लोगों को नियुक्त करेंगे।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल भर्ती अधिक तेज रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसी तरह कंपनी पिछले साल अमेरिकी कैंपस से भर्ती किए गए 2,000 प्रशिक्षुओं के मुकाबले बेहतर करेगी, हालांकि उन्होंने इन बारे में सटीक संख्या नहीं बताई।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी एन गणपति सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और उन्होंने इनकी लागत को लेकर चिंताओं से भी असहमति जताई। उन्होंने भारतीय प्रतिभा को अभूतपूर्व बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TCS will give jobs to 40 thousand newcomers from campus in 2021-22

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे