एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के डिजिटल बदलाव को तेज करने में मदद करेगी टीसीएस
By भाषा | Updated: September 13, 2021 17:32 IST2021-09-13T17:32:10+5:302021-09-13T17:32:10+5:30

एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के डिजिटल बदलाव को तेज करने में मदद करेगी टीसीएस
नयी दिल्ली, 13 सितंबर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सोमवार को कहा कि वह एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के डिजिटल बदलाव को तेज करने में मदद करेगी।
एनएक्सपी ऑटोमोटिव, औद्योगिक एवं आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स), मोबाइल और संचार बुनियादी ढांचा बाजार में नवोन्मेष को तेज कर रही है।
टीसीएस ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि सेमीकंडक्टर निर्माता ने अनुप्रयोगों, आईटी बुनियादी ढांचे और कार्यस्थल सेवाओं में उद्यम, विनिर्माण और इंजीनियरिंग कार्यों में अपनी एकीकृत आईटी सेवाओं की रणनीति को बढ़ावा देने के लिए टीसीएस को अपने रणनीतिक भागीदार के रूप में चुना है।
शीर्ष सॉफ्टवेयर कंपनी ने कहा, "अपने अद्वितीय मशीन फर्स्ट दृष्टिकोण, सेमीकंडक्टर उद्योग के गहरे प्रासंगिक ज्ञान और ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं ऑटोमेशन जैसी अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों में सिद्ध क्षमताओं का लाभ उठाते हुए, टीसीएस एक व्यापार-केंद्रित संचालन मॉडल विकसित करेगी जो मूल्य श्रृंखला में तालमेल का लाभ उठाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।