चालू वित्त वर्ष में अब तक 92,961 करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी : आयकर विभाग

By भाषा | Updated: October 21, 2021 16:41 IST2021-10-21T16:41:37+5:302021-10-21T16:41:37+5:30

Tax refunds worth Rs 92,961 crore issued in the current financial year so far: Income Tax Department | चालू वित्त वर्ष में अब तक 92,961 करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी : आयकर विभाग

चालू वित्त वर्ष में अब तक 92,961 करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी : आयकर विभाग

नयी दिल्ली 21 अक्टूबर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान उसने करदाताओं को 92,961 करोड़ रुपये से अधिक के कर रिफंड जारी किए हैं।

सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है।

विभाग ने ट्वीट कर कहा कि 61,53,231 मामलों में 23,026 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए हैं, जबकि 1,69,355 मामलों में 69,934 करोड़ रुपये के कंपनी कर रिफंड जारी किये गये हैं।

सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से 18 अक्टूबर 2021 की अवधि में 63.23 लाख से अधिक करदाताओं को 92,961 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये हैं। इसमें निर्धारण वर्ष 2021-22 के 32.49 लाख रिफंड शामिल हैं, जो 2498.18 करोड़ रुपये के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tax refunds worth Rs 92,961 crore issued in the current financial year so far: Income Tax Department

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे