तत्व चिंतन के प्रथम सार्वजनिक शेयर-बिक्री को शानदार प्रतिक्रिया, 180.36 गुना बोलियां मिली

By भाषा | Updated: July 20, 2021 20:32 IST2021-07-20T20:32:45+5:302021-07-20T20:32:45+5:30

Tattva Chintan's first public share sale received a great response, 180.36 times the bids | तत्व चिंतन के प्रथम सार्वजनिक शेयर-बिक्री को शानदार प्रतिक्रिया, 180.36 गुना बोलियां मिली

तत्व चिंतन के प्रथम सार्वजनिक शेयर-बिक्री को शानदार प्रतिक्रिया, 180.36 गुना बोलियां मिली

नयी दिल्ली, 20 जुलाई विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी तत्व चिंतन फार्मा केम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों से अच्छी प्रक्रिया मिली और अंतिम दिन मंगलवार को 180.36 गुना बोलियां मिली।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार आईपीओ के अंतर्गत 58,83,08,396 शेयरों के लिये बोलियां आयीं जबकि बिक्री के लिये 32,61,882 शेयर रखे गये हैं।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 185.23 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 512.22 गुना और खुदरा निवेशकों के अंतर्गत 35.35 गुना बोलियां मिली।

कंपनी 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिये आईपीओ लायी है। इसमें 225 करोड़ रुपये के नये शेयर और 275 करोड़ रुपये के प्रवर्तकों के पास के शेयर बिक्री पेशकश के तहत बेचे जा रहे हैं।

आईपीओ के लिये कीमत दायरा 1,073-1,083 रुपये प्रति शेयर था।

इससे पहले, शुक्रवार को पहले दिन कंपनी के आईपीओ को कुछ ही घंटों में पूर्ण अभिदान मिल गया था।

तत्व चिंतन फार्मा केम ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाये थे।

विशेष रसायन बनाने वाली वडोदरा की कंपनी प्राप्त राशि का उपयोग दाहेज विनर्माण संयंत्र के विस्तार, वडोदरा में अनुसंधान एवं विकास को उन्नत बनाने और कंपनी से जुड़े अन्य कार्यों में करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tattva Chintan's first public share sale received a great response, 180.36 times the bids

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे