तत्व चिंतन के प्रथम सार्वजनिक शेयर-बिक्री में दूसरे दिन 15 गुना बोलियां मिली
By भाषा | Updated: July 19, 2021 22:12 IST2021-07-19T22:12:19+5:302021-07-19T22:12:19+5:30

तत्व चिंतन के प्रथम सार्वजनिक शेयर-बिक्री में दूसरे दिन 15 गुना बोलियां मिली
नयी दिल्ली, 19 जुलाई विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी तत्व चिंतन फार्मा केम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन सोमवार को 15.05 गुना बोलियां मिली।
आईपीओ के अंतर्गत 4,90,84,165 शेयरों के लिये बोलियां आयीं जबकि बिक्री के लिये 32,61,882 शेयर रखे गये हैं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 1.97 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 12.21 गुना और खुदरा निवेशकों के अंतर्गत 23.74 गुना बोलियां मिली।
कंपनी 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिये आईपीओ लायी है। इसमें 225 करोड़ रुपये के नये शेयर और 275 करोड़ रुपये के प्रवर्तकों के पास के शेयर बिक्री पेशकश के तहत बेचे जा रहे हैं।
आईपीओ के लिये कीमत दायरा 1,073-1,083 रुपये प्रति शेयर है।
इससे पहले, शुक्रवार को पहले दिन कंपनी के आईपीओ को कुछ ही घंटों में पूर्ण अभिदान मिल गया था।
तत्व चिंतन फार्मा केम ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाये थे।
निर्गम के लिये आवेदन मंगलवार शाम पांच बजे तक दिये जा सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।