टाटा की स्वास्थ्य इकाई ने छोटे शहरों में कोविड जांच के लिए सीएसआईआर के साथ मिलाया हाथ

By भाषा | Updated: June 18, 2021 21:47 IST2021-06-18T21:47:19+5:302021-06-18T21:47:19+5:30

Tata's health unit joins hands with CSIR for covid testing in small towns | टाटा की स्वास्थ्य इकाई ने छोटे शहरों में कोविड जांच के लिए सीएसआईआर के साथ मिलाया हाथ

टाटा की स्वास्थ्य इकाई ने छोटे शहरों में कोविड जांच के लिए सीएसआईआर के साथ मिलाया हाथ

मुंबई 18 जून टाटा समूह की स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कंपनी टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स (एमडी) ने गांवों और छोटे शहरों में कोविड-19 जांच को दायरा बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान केंद्र (सीएसआईर) के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि टाटा समूह के नवगठित उद्यम टाटा एमडी और सीएसआईआर टियर 2 और 3 शहरों (मझोले एवं छोटे शहरों) के साथ-साथ पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 परीक्षण क्षमता को बढ़ाएगा।

बयान के अनुसार यह क्षमता भविष्य में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी की आशंका को ध्यान में रखते हुए बढ़ाई जा रही है।

मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक गिरीश कृष्णमूर्ति ने कहा, "पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना महामारी के दौरान मामलों की रिपोर्टिंग को लेकर चिंताएं जताई गई हैं। यह कदम कोविड जांच उपलब्धता और निरंतर आधार पर परीक्षण की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए राज्य और जिला प्रशासन की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा।"

सीएसआईआर के महानिदेशक शेखर मांडे ने कहा, "कोरोना टीकाकरण के अलावा कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों का तेजी से जांच, कोविड-19 का मुकाबला करने में सबसे अच्छी रणनीति के रूप में उभरा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata's health unit joins hands with CSIR for covid testing in small towns

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे