ओड़िशा के कोरापुट कॉफी का विपणन करेगी टाटा

By भाषा | Updated: August 9, 2021 22:56 IST2021-08-09T22:56:39+5:302021-08-09T22:56:39+5:30

Tata to market Koraput Coffee in Odisha | ओड़िशा के कोरापुट कॉफी का विपणन करेगी टाटा

ओड़िशा के कोरापुट कॉफी का विपणन करेगी टाटा

भुवनेश्वर, नौ अगस्त मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि टाटा कॉफी ने ओडिशा के आदिवासी बहुल कोरापुट जिले में उत्पादित कॉफी बीन्स (फलियों) का देश और विदेश में विपणन करने का फैसला किया है।

ट्राइबल डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव कॉरपोरेशन ऑफ ओडिशा लिमिटेड (टीडीसीसीओएल) के प्रयास की सराहना करते हुए, पटनायक ने कहा कि टाटा कॉफी कोरापुट से उत्पाद खरीदेगी और इसकी गुणवत्ता या स्वाद के साथ छेड़छाड़ किए बिना इसकी विशिष्टता बनाए रखते हुए इसका विपणन करेगी।

उन्होंने कहा कि इस कदम से जिले के कॉफी किसानों में समृद्धि आएगी।

टीडीसीसीओएल के प्रबंध निदेशक मानसी निंबाल ने कहा, ‘‘हमने टाटा कॉफी को कोरापुट की उपज के नमूने भेजे थे। इसने प्रयोगशाला परीक्षण किए और बीन्स को उच्च गुणवत्ता का पाया, जिसके बाद उन्होंने कोरापुट कॉफी के विपणन का निर्णय लिया। यह जिले के अधिक किसानों को कॉफी की खेती के लिए प्रेरित करेगा।’’

कलेक्टर अब्दाल एम अख्तर ने कहा, ‘‘टाटा कॉफी जैसी कंपनी के साथ सहयोग से जिले की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। कोरापुट में जलवायु परिस्थितियां कॉफी की खेती के लिए अनुकूल हैं, इसलिए इस साल कम से कम 80 हेक्टेयर में अधिक क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जाएगा।’’

एक विभागीय सर्वेक्षण में पाया गया है कि जिले में कम से कम 1.45 लाख हेक्टेयर कॉफी की खेती के लिए उपयुक्त है, लेकिन मौजूदा समय में केवल 1,467 हेक्टेयर में ही वृक्षारोपण किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata to market Koraput Coffee in Odisha

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे