टाटा सन्स की अनुषंगी पैनाटोन फिनवेस्ट ने तेजस नेटवर्क्स में आठ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
By भाषा | Updated: August 2, 2021 22:42 IST2021-08-02T22:42:16+5:302021-08-02T22:42:16+5:30

टाटा सन्स की अनुषंगी पैनाटोन फिनवेस्ट ने तेजस नेटवर्क्स में आठ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
नयी दिल्ली, दो अगस्त टाटा सन्स की अनुषंगी पैनाटोन फिनवेस्ट ने सोमवार को एक खुले बाजार के लेनदेन के जरिए घरेलू दूरसंचार उपकरण निर्माता तेजस नेटवर्क्स में 193 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के साथ आठ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी ।
शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक, पैनाटोन ने तेजस नेटवर्क्स के 75 लाख शेयर खरीदे, जो उसकी आठ प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
शेयर 258 रुपये की औसत कीमत पर खरीदे गए, जिसके साथ पूरा लेनदेन 193.5 करोड़ रुपये का रहा।
ये शेयर समेना स्पेक्ट्रम कंपनी ने बेचे जिसकी जून 2021 तक दूरसंचार उपकरण निर्माता में 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।