टाटा पावर के शुद्ध लाभ में मार्च तिमाही में मामूली वृद्धि

By भाषा | Updated: May 12, 2021 22:44 IST2021-05-12T22:44:53+5:302021-05-12T22:44:53+5:30

Tata Power's net profit marginally up in March quarter | टाटा पावर के शुद्ध लाभ में मार्च तिमाही में मामूली वृद्धि

टाटा पावर के शुद्ध लाभ में मार्च तिमाही में मामूली वृद्धि

नयी दिल्ली, 12 मई टाटा पावर का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में एक प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 481.21 करोड़ रुपए रहा।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 474.70 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

मार्च 2021 तिमाही में कंपनी की कुल आय 10,222.48 करोड़ रुपए रही जबकि मार्च 2020 में यह 6,793.95 करोड़ रुपए थी।

कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि मार्च 2021 तिमाही में शुद्ध मुनाफे में वृद्धि की वजह "पिछले वित्त वर्ष में असाधारण लाभ से वित्त लागत की बचत" है।

वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्तीय वर्ष 2019-20 के 1,316.44 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,438.65 करोड़ हो गया।

कंपनी की कुल आय भी 29,698.98 करोड़ रुपए (2019-20) से बढ़कर 32,907.34 करोड़ रुपए हो गयी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई अपनी एक बैठक में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए शेयरधारकों को एक रुपए के हर इक्विटी शेयर पर 1.55 रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Power's net profit marginally up in March quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे