टाटा पावर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 5,500 करोड़ रुपये जुटाएगी
By भाषा | Updated: May 12, 2021 22:59 IST2021-05-12T22:59:23+5:302021-05-12T22:59:23+5:30

टाटा पावर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 5,500 करोड़ रुपये जुटाएगी
नयी दिल्ली 12 मई टाटा पावर ने कहा कि उसके बोर्ड ने बुधवार को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के माध्यम से 5,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि बोर्ड ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के रूप में एक अथवा अधिक किस्तों में गैर-संचयी, प्रतिदेय, कर योग्य, सूचीबद्ध, रेटेड सिक्योरिटीज से 5,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है।
उसने बताया कि गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर किसी भी व्यक्ति, संस्थाओं, कंपनियों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों को निजी प्लेसमेंट के आधार पर जारी किया जा सकता है। इस तरह से जुटाई गई धनराशि का उपयोग मौजूदा ऋणों के पुनर्वित के लिये किया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।