टाटा पावर सोलर को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. से 538 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

By भाषा | Updated: October 12, 2021 16:44 IST2021-10-12T16:44:49+5:302021-10-12T16:44:49+5:30

Tata Power Solar Co Energy Efficiency Services Ltd. Received an order worth Rs 538 crore from | टाटा पावर सोलर को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. से 538 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

टाटा पावर सोलर को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. से 538 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर टाटा पावर सोलर को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) से 100 मेगावॉट की वितरित ग्राउंड-माउंटेड सौर परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 538 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

टाटा पावर की प्रमुख एकीकृत सौर कंपनी और पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लि. को ईईएसएल के लिए 100 मेगावॉट की ग्राउंड-माउंटेड सौर परियोजनाओं के निर्माण के लिए "अनुबंध पत्र" (एलओए) मिला है।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि परियोजनाओं का कुल ऑर्डर मूल्य 538 करोड़ रुपये है।

बयान के मुताबिक परियोजनाओं के चालू होने की तारीख 12 महीने निर्धारित की गयी है।

ईईएसएल के परियोजना स्थल महाराष्ट्र में हैं। टाटा पावर को सौंपे गए कार्यों में इंजीनियरिंग, डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण, संचालन एवं रखरखाव और सौर परियोजनाओं को चालू करना आदि शामिल हैं।

टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, "हम वितरित ग्राउंड-माउंटेड सौर ईपीसी परियोजनाओं के लिए ईईएसएल से नया अनुबंध मिलने पर उत्साहित हैं। यह सौर ऊर्जा क्षेत्र और परियोजना कार्यान्वयन क्षमताओं में टाटा पावर की मजबूत साख को दिखाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Power Solar Co Energy Efficiency Services Ltd. Received an order worth Rs 538 crore from

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे