टाटा पावर का आईआईटी मद्रास के साथ साझेदारी का समझौता

By भाषा | Updated: December 6, 2021 14:55 IST2021-12-06T14:55:05+5:302021-12-06T14:55:05+5:30

Tata Power signs partnership with IIT Madras | टाटा पावर का आईआईटी मद्रास के साथ साझेदारी का समझौता

टाटा पावर का आईआईटी मद्रास के साथ साझेदारी का समझौता

नयी दिल्ली, छह दिसंबर ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी टाटा पावर ने शोध एवं विकास, परामर्श, प्रशिक्षण एवं तकनीकी समाधान के मामले में साझेदारी के लिए भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) मद्रास के साथ करार किया है।

कंपनी की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक आईआईटी मद्रास के साथ भागीदारी के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत भविष्य की प्रौद्योगिकी से संबंधित क्षेत्रों में दोनों पक्ष मिलकर उन्नत अनुसंधान कार्य करेंगे।

इसके अलावा आईआईटी मद्रास से पढ़कर निकलने वाले छात्रों को टाटा पावर में रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए जाएंगे।

टाटा पावर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ प्रवीर सिन्हा ने कहा, "हम टिकाऊ बदलावों के लिए साथ मिलकर उन्नत प्रौद्योगिकी, नवाचार एवं ज्ञान के क्षेत्रों में काम करेंगे। देश के कुछ बेहद प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने का हमें इंतजार है।"

टाटा पावर पिछले कुछ वर्षों में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में कम लागत वाले समाधानों के विकास के लिए 100 से अधिक संस्थानों के साथ साझेदारी कर चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Power signs partnership with IIT Madras

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे