टाटा पावर ने गुजरात में 100 मेगावाट की सौर परियोजना चालू की
By भाषा | Updated: August 13, 2021 13:46 IST2021-08-13T13:46:11+5:302021-08-13T13:46:11+5:30

टाटा पावर ने गुजरात में 100 मेगावाट की सौर परियोजना चालू की
नयी दिल्ली, 13 अगस्त टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने गुजरात के राघनेस्दा सोलर पार्क में 100 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाली एक सौर परियोजना शुरू की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना से हर साल कार्बन उत्सर्जन में 2,00,000 टन की कमी होगी। गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित राघनेस्दा सोलर पार्क देश के सबसे बड़े सौर उद्यानों में से एक है।
इसमें कहा गया कि टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने गुजरात के राघनेस्दा सोलर पार्क में 100 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।