लाइव न्यूज़ :

एसयूवी श्रेणी में टाटा मोटर्स ने उतारी नयी सफारी, कीमत 14.69 लाख रुपये से शुरू

By भाषा | Updated: February 22, 2021 14:38 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 22 फरवरी घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खंड को मजबूती प्रदान करते हुए सोमवार को नयी सफारी को बाजार में उतारा। इसकी कीमत 14.69 लाख रुपये से शुरू है।

कंपनी के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने नयी सफारी पेश करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत में यात्री वाहनों का बाजार एसयूवी खंड पर केंद्रित होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ऐसे में टाटा मोटर्स भी इस खंड में अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास कर रही है और पहली बार के खरीदारों समेत प्रीमियम वाहन खरीदने वाले ग्राहकों के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। कंपनी जगुआर लैंड रोवर के अनुभव का भी लाभ उठा रही है।

टाटा मोटर्स की सफारी एक समय भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय एसयूवी थी। टाटा मोटर्स ने उसी लोकप्रियता की विरासत को भुनाने के लिये नयी सफारी पेश की है। इसकी कीमत 14.69 लाख रुपये से 21.45 लाख रुपये तक रखी गई है। इसके एडवेंचर संस्करण की कीमत 20.2 लाख रुपये से 21.45 लाख रुपये के दायरे में होगी।

एन चंद्रशेखरन ने कहा कि वर्षों से कंपनी ने सिएरा, एस्टेट, इंडिका और नैनो जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित ब्रांड पेश किये हैं।

उन्होंने कहा कि नेक्सन, अल्ट्रोज और हैरियर जैसे हाल ही में पेश वाहनों ने सुरक्षा, डिजायन और प्रदर्शन के मामलों में श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ मानक प्रस्तुत किया है।

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘मूल टाटा सफारी भी एक ऐसा ही प्रतिष्ठित ब्रांड है। जब इसे 1998 में पेश किया गया था, इसने लाइफस्टाइल एसयूवी की अवधारणा को चमकाया। अब हम नयी सफारी को इसके नये अवतार में लाकर बहुत खुश हैं। मुझे खुशी है कि टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर दोनों ने सहयोग कर भारतीय उपभोक्ताओं के लिये सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के उत्पाद लाने में मदद की है।’’

नयी सफारी लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कंपनी की हैरियर एसयूवी भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है।

नयी सफारी में छह और सात सीटों के विकल्प हैं। इसमें दो लीटर का डीजल इंजन है। इसमें छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, रिक्लाइनिंग सेकेंड रो सीट्स, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, रियर एसी वेंट, मल्टी ड्राइव मोड्स जैसे फीचर दिये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

कारोबार31 दिसंबर से पहले ये 4 काम कर लें पूरे, वरना नए साल में होगा भारी नुकसान

कारोबारदिल्ली प्रदूषण नियंत्रणः 14 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच 1,56,993 चालान, प्रत्येक पर 10000 रुपये का जुर्माना

कारोबारअमेरिकी टैरिफ ने वाट लगा दी है कश्‍मीर के पेपर माशी व्‍यापार पर