(अंतिम पैरा में नाम में सुधार के साथ रिपीट)
मुंबई, 18 दिसंबर केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि सरकार रत्न एवं आभूषण क्षेत्र को अनुकूल वातावरण और बाजार पहुंच प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है।
गोयल ने मुंबई के सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र (एसईईपीजेड) में एक वृहद केंद्र के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार रत्न एवं आभूषण उद्योग को 40 अरब डॉलर तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
यह केंद्र आभूषण क्षेत्र को साझा विनिर्माण प्रक्रियाएं एवं इससे जुड़ी सेवाएं प्रदान करेगा। इस केंद्र की शुरुआत एक मई 2023 तक होने की उम्मीद है।
गोयल ने कहा, ‘‘हम रत्न एवं आभूषण उद्योग को न केवल 40 अरब डॉलर का बनाना चाहते हैं बल्कि हमारी महत्वाकांक्षाएं इससे भी बड़ी हैं। हम रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में अनुकूल वातावरण और बाजार पहुंच देने के लिए कई देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि एसईईपीजेड के पुनरुद्धार और पुनर्निर्माण के लिए भी सरकार कई फैसलों पर विचार कर रही है।
इस अवसर पर एसईईपीजेड के क्षेत्रीय विकास आयुक्त श्याम जगन्नाथन ने कहा कि नया केंद्र छोटे उत्पादकों को अपने उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने का अवसर देगा और देश से होने वाले निर्यात में भी इसका उल्लेखनीय योगदान होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।