तमिलनाडु ने केंद्र से टीका निर्यात का विचार टालने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: September 21, 2021 23:43 IST2021-09-21T23:43:58+5:302021-09-21T23:43:58+5:30

Tamil Nadu urges Center to defer vaccine export idea | तमिलनाडु ने केंद्र से टीका निर्यात का विचार टालने का आग्रह किया

तमिलनाडु ने केंद्र से टीका निर्यात का विचार टालने का आग्रह किया

चेन्नई, 21 सितंबर तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को केंद्र से कोविड-19 टीकों का निर्यात फिर से शुरू करने के निर्णय को टालने का आग्रह किया। राज्य का कहना है कि अब तक देश की आबादी के केवल एक तिहाई लोग ही टीके की दोनों खुराक ले सके हैं। सभी लागों को पूरी तरह टीका उपलब्ध कराने को लेकर अभी 115 करोड़ टीके की खुराक की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा था कि ‘टीका मैत्री कार्यक्रम’ के तहत अतिरिक्त कोविड-19 टीकों का निर्यात अगले महीने शुरू होगा।

राज्य के चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमणियम ने मंगलवार को वनागरम के अपोलो अस्पताल में सिमुलेशन केंद्र का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत में टीकाकरण कार्यक्रम का स्वागत किया गया है क्योंकि लोगों को टीका लगाना कोविड-19 के खिलाफ अभियान का प्रमुख हिस्सा है।

उन्होंने कहा लेकिन टीके की कमी के कारण तमिलनाडु में 20 और 21 सितंबर को टीकाकरण शिविर नहीं लगाये जा सके।

मंत्री के अनुसार केंद्र ने घोषणा की थी कि देश भर में 80 करोड़ लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं। इनमें से 61 करोड़ को पहली खुराक मिली है।

सुब्रमणियम ने कहा कि अब तक टीकाकरण के लिये पात्र कुल आबादी के एक तिहाई लोगों को ही टीके की दूसरी खुराक लगायी गयी है। ऐसे में देश को अभी भी 115 करोड़ खुराक की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu urges Center to defer vaccine export idea

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे