तमिलनाडु सरकार ने 35,208 करोड़ रुपये निवेश वाली 59 परियोजनाओं के लिए समझौते किये
By भाषा | Updated: November 23, 2021 19:51 IST2021-11-23T19:51:42+5:302021-11-23T19:51:42+5:30

तमिलनाडु सरकार ने 35,208 करोड़ रुपये निवेश वाली 59 परियोजनाओं के लिए समझौते किये
कोयंबटूर, 23 नवंबर तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को वैमानिकी और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में 35,208 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए 59 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। सरकार ने कहा है कि इन परियोजनाओं से 76,795 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
कुल मिलाकर राज्य में 82 पहल की गई हैं। इनमें 59 एमओयू और 13 अन्य परियोजनाएं शामिल हैं, जिनकी आधारशिला रखी गई है। इसके अलावा कंपनियों ने राज्य में 10 परियोजनाओं में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया है। इस तरह कुल मिलाकर निवेश का आंकड़ा 52,549 करोड़ रुपये बैठेगा।
सरकार ने कहा कि कुल मिलाकर इन सभी पहल से राज्य में 92,420 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
यहां मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की अध्यक्षता में एक निवेश सम्मेलन में वैमानिकी और रक्षा क्षेत्र में 485 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। इनमें कलपुर्जा विनिर्माण और सालेम में एक विमानन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना से संबंधित एमओयू शामिल है।
इसके अलावा 52 अन्य परियोजनाएं कुल मिलाकर 34,723 करोड़ रुपये की हैं। इनमें अडाणी एंटरप्राइजेज और लार्सन एंड टुब्रो जैसी कंपनियों के डेटा केंद्र भी शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।