तालचर फर्टिलाइजर्स ने कोयला गैसीकरण आधारित यूरिया परियोजना के लिए ऋण की व्यवस्था की

By भाषा | Updated: June 28, 2021 21:29 IST2021-06-28T21:29:48+5:302021-06-28T21:29:48+5:30

Talcher Fertilizers arranges loan for coal gasification based urea project | तालचर फर्टिलाइजर्स ने कोयला गैसीकरण आधारित यूरिया परियोजना के लिए ऋण की व्यवस्था की

तालचर फर्टिलाइजर्स ने कोयला गैसीकरण आधारित यूरिया परियोजना के लिए ऋण की व्यवस्था की

नयी दिल्ली, 28 जून सरकारी स्वामित्व वाली गैस, उर्वरक और कोयला कंपनियों के संयुक्त उद्यम तालचर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (टीएफएल), ने 13,277.21 करोड़ रुपये के नए यूरिया कारखाने के लिए ऋण की व्यवस्था कर ली है। यह संयंत्र कोयले से पैदा की गयी गैसीकरण को कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल करेगा।

कंपनी के प्रवर्तकों द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि टीएफएल, गैस यूटिलिटी कंपनी गेल (इंडिया), राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ), कोल इंडिया लिमिटेड और फर्टिलाइजर्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एफसीआईएल) का संयुक्त उद्यम है।

वार्षिक 12.7 लाख टन क्षमता का यह कारखाना ओडिशा जिले के अंगुल जिले के तालचेर में मेगा कोयला गैसीकरण-आधारित यूरिया परियोजना की स्थापना की जा रही है। सरकार ने अप्रैल में इसकी मंजूरी दी थी।

टीएफएल के प्रबंध निदेशक सच्चिदानंद यादव ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में ऋणदाताओं का एक संघ परियोजना के लिए 9,560 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करेगा।

टीएफएल की ओर से एसबीआई सीएपीएस द्वारा संचालित एक ‘बुक बिल्डिंग’ प्रक्रिया के बाद कर्ज देने वाले बैंकों के इस संघ का चयन किया गया है।इसमें एसबीआई के साथ साथ पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक, एक्जिम बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक शामिल हैं।

इस परियोजना के लिए 9,560 रुपयो कर्ज से और बाकी प्रवर्तकों की ओर से शेयरपूंजी के रूप में जुटाए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Talcher Fertilizers arranges loan for coal gasification based urea project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे