ताला ने 14.5 करोड़ डॉलर जुटाए
By भाषा | Updated: October 15, 2021 20:29 IST2021-10-15T20:29:53+5:302021-10-15T20:29:53+5:30

ताला ने 14.5 करोड़ डॉलर जुटाए
नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी ताला ने शुक्रवार को कहा कि उसने सीरीज-ई फंडिंग राउंड में 14.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। अपस्टार्ट ने निवेश के इस दौर का नेतृत्व किया।
नए निवेशक किंड्रेड वेंचर्स और जे. सफरा ग्रुप मौजूदा निवेशकों आईवीपी, रेवोल्यूशन ग्रोथ, लोअरकेस कैपिटल तथा पेपाल वेंचर्स के साथ इस दौर में शामिल हुए। इस निवेश के साथ ताला का कुल वित्तपोषण बढ़कर 35 करोड़ डॉलर हो गया।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "ताला अपने उपभोक्ता वित्त ऐप के माध्यम से अपने नए वित्तीय खाते का अनुभव शुरू करने में तेजी लाने के लिए इस निवेश का इस्तेमाल करेगी।"
इसमें कहा गया, "ताला केन्या, भारत, फिलीपीन, मैक्सिको और अमेरिका में अपनी विश्व स्तरीय टीम भी विकसित करेगी और क्रिप्टो संबंधी पेशकश सहित अपने भौगोलिक और उत्पाद विस्तार दोनों की योजनाओं को आगे बढ़ाएगी।"
कंपनी ने 2020 में भारत में प्रवेश किया था और उसका कहना है कि उसके मंच पर पहले ही पांच लाख से ज्यादा उपयोगकर्ता लॉग इन कर चुके हैं।
ताला की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शिवानी सिरोया ने कहा कि नया निवेश कंपनी को लाखों लोगों को उनके वित्तीय जीवन में आगे बढ़ने में मदद करने में सक्षम बनाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।