स्विस बैंक खाता : ईडी ने एमार एमजीएफ के पूर्व एमडी की 10.28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

By भाषा | Updated: December 16, 2018 03:45 IST2018-12-16T03:45:55+5:302018-12-16T03:45:55+5:30

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने दिग्गज रीयल्टी कंपनी एमार एमजीएफ के पूर्व प्रबंध निदेशक श्रवण गुप्ता की 10.28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।

swiss ban account ed seized a | स्विस बैंक खाता : ईडी ने एमार एमजीएफ के पूर्व एमडी की 10.28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

स्विस बैंक खाता : ईडी ने एमार एमजीएफ के पूर्व एमडी की 10.28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने दिग्गज रीयल्टी कंपनी एमार एमजीएफ के पूर्व प्रबंध निदेशक श्रवण गुप्ता की 10.28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी ने यह कार्रवाई कुछ साल पहले प्रकाश में आयी एचएसबीसी की कालाधन सूची से जुड़ी जांच के सिलसिले में की है। 

केंद्रीय जांच एजेंसी ने बयान जारी कर कहा है कि उसने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत गुप्ता के खिलाफ ये कार्रवाई की है। स्विट्जरलैंड में हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन की शाखा में अपने खाते में 15,40,650 डॉलर रखने को लेकर एमार एमजीएफ के पूर्व अधिकारी के खिलाफ ये कदम उठाया गया है।

ईडी ने कहा कि उसने दिल्ली के बिजवासन इलाके में गुप्ता की 10.27 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कृषि भूमि को कुर्क कर लिया है। यह विदेश में रखी गयी उसकी संपत्ति के बराबर मूल्य की है।

Web Title: swiss ban account ed seized a

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे