स्वराज ट्रैक्टर्स बागवानी क्षेत्र के लिए लेकर आया 'कोड'

By भाषा | Updated: November 11, 2021 17:20 IST2021-11-11T17:20:31+5:302021-11-11T17:20:31+5:30

Swaraj Tractors brought 'code' for horticulture sector | स्वराज ट्रैक्टर्स बागवानी क्षेत्र के लिए लेकर आया 'कोड'

स्वराज ट्रैक्टर्स बागवानी क्षेत्र के लिए लेकर आया 'कोड'

नयी दिल्ली, 11 नवंबर महिंद्रा समूह की कंपनी स्वराज ट्रैक्टर्स ने बागवानी क्षेत्र के लिए भारत में डिजाइन बहुउद्देश्यीय कृषि मशीनरी समाधान को बृहस्पतिवार को पेश किया। ‘कोड’ नाम से पेश किए गए इस समाधान का मकसद बागवानी खेती में कड़ी मेहनत की जरूरत को कम करना है।

कंपनी ने बताया कि 12 एचपी (पेट्रोल चालित) क्षमता वाली कोड का मकसद भारत में बागवानी खेती में क्रांति लाना है, ताकि किसान विभिन्न सब्जियों और फलों की फसलों के लिए छोटी क्यारियों में भी इस मशीन का ठीक से इस्तेमाल कर सकें।

कंपनी ने बताया कि इस मशीन का छोटा टर्निंग रेडियस इसे फल एवं सब्जी की खेती और छोटे खेतों में बेहतर गतिशीलता के अनुकूल बनाता है।

स्वराज ट्रैक्टर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश चव्हाण ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कंपनी बागवानी क्षेत्र में नए समाधान लाने की कोशिश कर रही है, जहां फिलहाल मशीन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा... हम इस क्षेत्र में आगे लाना चाहते हैं। कोड जैसी मशीनों की मदद से अधिक भूमि पर खेती की जा सकती है, जिससे आगे चलकर किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Swaraj Tractors brought 'code' for horticulture sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे