इम्पीरिया ग्रुप की आवास परियोजना को पूरा करने के लिए 100 करोड़ रु का निवेश करेगी स्वामिह
By भाषा | Updated: August 12, 2021 13:56 IST2021-08-12T13:56:42+5:302021-08-12T13:56:42+5:30

इम्पीरिया ग्रुप की आवास परियोजना को पूरा करने के लिए 100 करोड़ रु का निवेश करेगी स्वामिह
नयी दिल्ली, 12 अगस्त सरकार समर्थित स्ट्रेस फंड स्वामिह, इम्पीरिया ग्रुप द्वारा गुरुग्राम में विकसित की जा रही एक आवास परियोजना को पूरा करने के लिए करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल इंडिया ने इस सौदे की सुविधा प्रदान की। इस सौदे से उन 45 घर खरीदारों को फायदा होगा जिन्हें परियोजना के अटके होने की वजह से घर नहीं मिले हैं।
जेएलएल ने एक बयान में कहा कि स्पेशल विंडो फोर अफॉर्डेबल एंड मिड-इनकम हाउसिंग (स्वामिह) निवेश कोष 1 ने गुरुग्राम में इम्पीरिया समूह की आवास परियोजना 'द एस्फेरा' के दूसरे चरण को पूरा करने के लिए निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।