सुजूकी को भारत में बिक्री छह फीसदी कम रहने की आशंका

By भाषा | Updated: November 11, 2021 17:20 IST2021-11-11T17:20:05+5:302021-11-11T17:20:05+5:30

suzuki expects sales in india to be down 6 per cent | सुजूकी को भारत में बिक्री छह फीसदी कम रहने की आशंका

सुजूकी को भारत में बिक्री छह फीसदी कम रहने की आशंका

नयी दिल्ली, 11 नवंबर जापान की वाहन निर्माता कंपनी सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) ने भारत में अपनी वाहन बिक्री में सालान आधार पर छह फीसदी की गिरावट आने की आशंका जताई है।

सुजूकी मोटर ने बृहस्पतिवार को एक वित्तीय प्रस्तुति में कहा कि उसकी भारतीय अनुषंगी इकाई मारुति सुजूकी इंडिया की बिक्री में इस वित्त वर्ष में सालाना आधार पर छह फीसदी की गिरावट आ सकती है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने भारत में 14,57,861 वाहनों की बिक्री की थी।

चालू वित्त वर्ष के पहली छमाही में मारुति सुजूकी ने कुल 7,33,155 वाहनों की बिक्री की है। कोविड-19 महामारी का असर उसके बिक्री आंकड़ों पर देखा जा रहा है।

इस बीच एसएमसी ने सेमीकंडक्टर की किल्लत को देखते हुए अपने वैश्विक बिक्री पूर्वानुमान में करीब 2.25 लाख वाहनों की कटौती कर दी है। उसने इस साल दुनिया भर में 24.86 लाख वाहनों की बिक्री करने का अनुमान जताया है। पिछले साल उसने 25.71 लाख वाहनों की बिक्री की थी।

इसके साथ ही कंपनी ने वैश्विक स्तर पर अपने उत्पादन में भी कटौती करने की बात कही है। चालू वित्त वर्ष में उसने 25.79 लाख वाहनों का उत्पादन करने का लक्ष्य तय किया है जो पिछले अनुमान से 2.99 लाख कम है। पिछले वित्त वर्ष में एसएमसी से कुल 26.51 लाख वाहनों का उत्पादन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: suzuki expects sales in india to be down 6 per cent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे