प्रोत्साहन योजनाओं के तहत लाभों के निलंबन से निर्यातक समुदाय के विश्वास पर असर पड़ेगा: पीएचडीसीसीआई

By भाषा | Updated: July 9, 2021 20:20 IST2021-07-09T20:20:23+5:302021-07-09T20:20:23+5:30

Suspension of benefits under incentive schemes will affect the confidence of the exporting community: PHDCCI | प्रोत्साहन योजनाओं के तहत लाभों के निलंबन से निर्यातक समुदाय के विश्वास पर असर पड़ेगा: पीएचडीसीसीआई

प्रोत्साहन योजनाओं के तहत लाभों के निलंबन से निर्यातक समुदाय के विश्वास पर असर पड़ेगा: पीएचडीसीसीआई

नयी दिल्ली, नौ जुलाई उद्योग संगठन पीएचडीसीसीआई ने शुक्रवार को कहा कि आवंटन प्रक्रिया में बदलावों की वजह से विभिन्न निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं के तहत लाभ दिए जाने पर अस्थायी रोक से निर्यातक समुदाय के विश्वास पर थोड़ा असर पड़ेगा।

संगठन ने कहा कि निर्यातक मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट्स फ्रॉम इंडिया स्कीम (एमईआईएस), सर्विसेज एक्सपोर्ट्स फ्रॉम इंडिया स्कीम (एसईआईएस), निर्यात उत्पादों पर शुल्क और करों की छूट (आरओडीटीईपी) और अन्य से महामारी के दौरान अपने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल समाचार की उम्मीद कर रहे थे।

पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा, "इन लाभों के वितरण पर अस्थायी रोक से उनके विश्वास पर थोड़ा असर पड़ेगा। इस समय निर्यात में सुधार हो रहा है और दो अंकों में वृद्धि हो रही है। इसलिए इस समय लाभों की जल्द घोषणा से निर्यातकों में विश्वास का निर्माण होगा।"

गौरतलब है कि वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि आवंटन प्रक्रिया में बदलावों की वजह से विभिन्न निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं के तहत लाभ दिए जाने पर अस्थायी रुप से रोक लगा दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspension of benefits under incentive schemes will affect the confidence of the exporting community: PHDCCI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे