सुषमा ग्रुप ने हिमाचल प्रदेश में अपनी पहली आवासीय परियोजना शुरू की

By भाषा | Updated: January 9, 2021 14:27 IST2021-01-09T14:27:00+5:302021-01-09T14:27:00+5:30

Sushma Group launches its first residential project in Himachal Pradesh | सुषमा ग्रुप ने हिमाचल प्रदेश में अपनी पहली आवासीय परियोजना शुरू की

सुषमा ग्रुप ने हिमाचल प्रदेश में अपनी पहली आवासीय परियोजना शुरू की

शिमला, नौ जनवरी पंजाब की रियल एस्टेट कंपनी सुषमा ग्रुप हिमाचल प्रदेश के बाजार में उतर गई है। कंपनी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली में अपनी पहली आवासीय परियोजना शुरू की है।

सुषमा ग्रुप के कार्यकारी निदेशक प्रतीक मित्तल ने कहा, ‘‘यह परियोजना छह एकड़ क्षेत्र में फैली है। यह कसौली में छुट्टियों के घर के लिए एक आदर्श स्थान है। इस परियोजना का विकास 50 करोड़ रुपये के निवेश से किया जा रहा है।’’

उन्होंने बताया कि इस परियोजना का निर्मित क्षेत्र 3,38,079 वर्ग फुट है। परियोजना के तहत 1, 2, और 3 बीएचके की 382 आवासीय इकाइयां बनाई जाएंगी। आठ टावरों में इन अपार्टमेंट का आकार 630 से 1,335 वर्ग फुट होगा।

उन्होंने बताया कि परियोजना के पहले चरण का निर्माण पूरा होने के बाद 2023 से आवंटन शुरू किया जाएगा। परियोजना में आवासीय इकाइयों की कीमत 39.90 लाख रुपये से शुरू होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sushma Group launches its first residential project in Himachal Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे