सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को पहले दिन 42 प्रतिशत आवेदन मिले
By भाषा | Updated: March 17, 2021 20:11 IST2021-03-17T20:11:33+5:302021-03-17T20:11:33+5:30

सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को पहले दिन 42 प्रतिशत आवेदन मिले
नयी दिल्ली, 17 मार्च सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पहले दिन बुधवार को 42 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक 582 करोड़ रुपये के आईपीओ में पहले दिन 56,32,648 शेयरों के लिये बोलियां प्रापत हुईं। कंपनी ने कुल 1,35,15,150 शेयरों के निर्गम की पेशकश की है।
बाजार सूचना के मुताबिक गैर- संस्थागत निवेशकों के लिए तय शेयरों के खंड में चार प्रतिशत बोलियां प्रापत हुई जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 84 प्रतिशत शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।
इस आईपीओ में 81,50,000 नए शेयर जारी किए जाने हैं। इसके अलावा प्रवर्तक 1,09,43,070 शेयरों को बिक्री पेशकश के जरिए निकाल रहे हैं।
आवेदनकों के लिए मूल्य का दायरा 303- 305 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 170 करोड़ रुपये से कुछ अधिक जुटाये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।