नयी दिल्ली, 18 मार्च सुर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को पूर्ण अभिदान प्राप्त हुआ है।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 582 करोड़ रुपये की इस 1,35,15,150 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,36,77,272 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित हिस्से के लिए 20 प्रतिशत और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए दोगुना अभिदान मिला है।
प्रस्ताव के लिए मूल्य सीमा 303-305 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।
सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 170 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाया।
बैंक ने इस ताजा निर्गम से प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयोग भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने पूंजी आधार को बढ़ाने की दिशा में करने का प्रस्ताव किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।