चीनी मिलें एथनॉल, सीएनजी क्षेत्रों में विविधीकरण करें : पवार

By भाषा | Updated: November 16, 2021 22:09 IST2021-11-16T22:09:41+5:302021-11-16T22:09:41+5:30

Sugar mills should diversify into ethanol, CNG sectors: Pawar | चीनी मिलें एथनॉल, सीएनजी क्षेत्रों में विविधीकरण करें : पवार

चीनी मिलें एथनॉल, सीएनजी क्षेत्रों में विविधीकरण करें : पवार

नयी दिल्ली, 16 नवंबर पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने चीनी मिलों से कहा है कि उन्हें एथनॉल और सीएनजी जैसे अन्य उत्पादों के क्षेत्र में विविधीकरण पर ध्यान देना चाहिए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख पवार ने मंगलवार को नेशनल फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज (एनएफसीएसएफ) के एक पुरस्कार समारोह में कहा कि विविधीकरण से चीनी मिलों के अधिशेष उत्पादन का इस्तेमाल हो सकेगा और वे अपने विनिर्माण संयंत्रों का आधुनिकीकरण भी कर सकेंगी।

पवार ने 2016-17 के सत्र से लेकर पांच वर्षों में सहकारी मिलों को जारी आयकर नोटिस के मामलों में राहत देने के केंद्र के फैसले की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 1992-93 से इस तरह की राहत देने की जरूरत है।

पवार ने कहा कि देश के किसानों ने गन्ना फसल के मामले में रिकॉर्ड उत्पादन हासिल किया है। गन्ने का बुवाई क्षेत्र 55 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इस वजह से आज देश में चीनी का उत्पादन बढ़कर 300 लाख टन पर पहुंच गया है जबकि घरेलू जरूरत 260 से 262 लाख टन की है।

उन्होंने कहा कि चीनी मिलों को 1992-93 से ‘वसूली’ के नोटिस मिले हुए हैं। सरकार को शेष 24 साल के लिए भी राहत प्रदान करनी चाहिए।

पवार ने कहा कि चीनी मिलों को एथनॉल के अलावा सीएनजी, सीबीजी और हरित हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में विविधीकरण करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sugar mills should diversify into ethanol, CNG sectors: Pawar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे