दिवाली के दौरान चीनी निर्यातकों को 50,000 करोड़ रु का नुकसान होने का अनुमान: कैट

By भाषा | Updated: October 29, 2021 21:05 IST2021-10-29T21:05:03+5:302021-10-29T21:05:03+5:30

Sugar exporters estimated to suffer loss of Rs 50,000 cr during Diwali: CAIT | दिवाली के दौरान चीनी निर्यातकों को 50,000 करोड़ रु का नुकसान होने का अनुमान: कैट

दिवाली के दौरान चीनी निर्यातकों को 50,000 करोड़ रु का नुकसान होने का अनुमान: कैट

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर व्यापारियों के संगठन कैट ने शुक्रवार को कहा कि उसके बहिष्कार के आह्वान से इस दिवाली के दौरान चीनी निर्यातकों को 50,000 करोड़ रुपये मूल्य का कारोबार नुकसान होने का अनुमान है।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) को साथ ही यह उम्मीद है कि दिवाली त्योहार की बिक्री अवधि के दौरान उपभोक्ता लगभग दो लाख करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं।

कैट ने कहा, "पिछले साल की तरह, इस साल भी संगठन ने 'चीनी सामानों के बहिष्कार' का आह्वान किया है और यह निश्चित है कि भारतीय व्यापारियों द्वारा चीनी सामानों के आयात को रोकने से चीन को लगभग 50,000 करोड़ रुपये का व्यापार नुकसान होगा।"

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि संगठन की अनुसंधान शाखा द्वारा 20 शहरों में किए गए एक हाल के सर्वेक्षण से पता चला है कि अब तक भारतीय व्यापारियों या आयातकों द्वारा चीनी निर्यातकों को दिवाली के सामान, पटाखों या अन्य वस्तुओं का कोई ऑर्डर नहीं दिया गया है।

सर्वेक्षण में शामिल 20 शहरों में नयी दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, नागपुर, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, रायपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची, गुवाहाटी, पटना, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, मदुरै, पुडुचेरी, भोपाल और जम्मू हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sugar exporters estimated to suffer loss of Rs 50,000 cr during Diwali: CAIT

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे