वित्तवर्ष 2021-22 में चीनी कंपनियां का राजस्व 5-7 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: October 12, 2021 21:28 IST2021-10-12T21:28:53+5:302021-10-12T21:28:53+5:30

Sugar companies' revenue expected to grow 5-7 per cent in FY 2021-22: Report | वित्तवर्ष 2021-22 में चीनी कंपनियां का राजस्व 5-7 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद : रिपोर्ट

वित्तवर्ष 2021-22 में चीनी कंपनियां का राजस्व 5-7 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद : रिपोर्ट

मुंबई, 12 अक्टूबर घरेलू और वैश्विक कीमतों में मजबूती के बाद चीनी निर्यात और एथनॉल मात्रा दोनों में अपेक्षित वृद्धि के कारण चीनी कंपनियों के राजस्व में वित्त वर्ष 2021-22 में 5-7 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

इक्रा ने एक रिपोर्ट में कहा कि घरेलू और वैश्विक स्तर पर अनुकूल मूल्य निर्धारण के माहौल के साथ-साथ ईंधन मिश्रण में एथनॉल की हिस्सेदारी में वृद्धि के कारण, चीनी कंपनियों का राजस्व वित्त वर्ष 2021-22 में साल-दर-साल आधार पर 5-7 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

इक्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और समूह प्रमुख सब्यसाची मजूमदार ने कहा, ‘‘सरकार की नीतियों के आलोक में एथनॉल उत्पादन की ओर सुक्रोज का स्थानांतरण बढ़ने से चीनी उत्पादन को सीमित करते हुए एथनॉल की आपूर्ति में तेजी आने की संभावना है। यह चालू वित्त वर्ष में चीनी निर्यात की बेहतर संभावनाओं के साथ मिलकर चीनी के भंडार को कम करने में मदद करेगा और इस प्रकार उधारी का स्तर नीचे लाने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा कि बेहतर परिचालन लाभ और कम कर्ज के स्तर के साथ वित्त वर्ष के अंत तक स्थिति काफी बेहतर होगी।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वैश्विक कीमतों में तेज वृद्धि के साथ-साथ त्योहारी मौसम की शुरुआत के कारण तीन साल बाद अगस्त-सितंबर 2021 में घरेलू चीनी की कीमतें बढ़कर 34,000-36,000 रुपये प्रति टन हो गईं।

इक्रा ने कहा कि अगस्त-सितंबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय कच्ची चीनी की कीमतें 420-440 अमेरिकी डॉलर प्रति टन तक पहुंच गईं, जबकि अगस्त-सितंबर 2020 में यह 270-280 डॉलर प्रति टन थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sugar companies' revenue expected to grow 5-7 per cent in FY 2021-22: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे