डीएपी उर्वरक पर सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ी, किसानों को पुरानी दर पर ही मिलेगा डीएपी

By भाषा | Updated: May 19, 2021 21:13 IST2021-05-19T21:13:04+5:302021-05-19T21:13:04+5:30

Subsidy on DAP fertilizer increased by 140 percent, farmers will get DAP at old rate only | डीएपी उर्वरक पर सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ी, किसानों को पुरानी दर पर ही मिलेगा डीएपी

डीएपी उर्वरक पर सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ी, किसानों को पुरानी दर पर ही मिलेगा डीएपी

नयी दिल्ली, 19 मई किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुये केन्द्र ने बुधवार को डीएपी उर्वरक पर सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ा दी। इस वृद्धि से सरकारी खजाने पर 14,775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

उर्वरक की वैश्विक कीमतों में तेज वृद्धि के बावजूद किसानों को यह पोषक उर्वरक पुरानी कीमत पर ही उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करते हुये यह कदम उठाया गया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया।

यूरिया के बाद, डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला उर्वरक है।

पीएमओ ने कहा, ‘‘डीएपी उर्वरक की सब्सिडी 500 रुपये प्रति कट्टे से बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति कट्टा करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया। यह सब्सिडी में 140 प्रतिशत बढ़ोतरी को दर्शाता है। ... आज के फैसले के बाद किसानों को डीओपी का बैग 1200 रुपये के दाम पर ही मिलता रहेगा। “

अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीएपी के दाम बढ़ने के बावजूद, इसे 1,200 रुपये प्रति कट्टे के पुराने मूल्य पर ही बेचने का निर्णय लिया गया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘केंद्र सरकार ने मूल्य वृद्धि का पूरा बोझ उठाने का फैसला किया है। डीएपी पर प्रति कट्टा सब्सिडी राशि में एक मुश्त इतनी वृद्धि कभी नहीं की गई।’’

पिछले साल डीएपी की वास्तविक कीमत 1,700 रुपये प्रति बोरी थी, जिस पर केंद्र सरकार 500 रुपये की सब्सिडी दे रही थी। इसलिए कंपनियां किसानों को यह उर्वरक 1,200 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से बेच रही थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Subsidy on DAP fertilizer increased by 140 percent, farmers will get DAP at old rate only

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे