वैक्सीन प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता के भारत के सुझाव पर जी20 का जोरदार समर्थन: गोयल
By भाषा | Updated: October 29, 2021 23:38 IST2021-10-29T23:38:12+5:302021-10-29T23:38:12+5:30

वैक्सीन प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता के भारत के सुझाव पर जी20 का जोरदार समर्थन: गोयल
नयी दिल्ली/रोम, 29 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री और जी20 बैठक में भारत के प्रतिनिधि पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के संबंध में परीक्षण और वैक्सीन प्रमाणपत्रों सहित यात्रा दस्तावेजों की पारस्परिक मान्यता के भारत के सुझाव पर जी20 देशों ने अपना जोरदार समर्थन दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत ने जी20 सदस्यों को मुनाफे के स्रोत और जहां उस मुनाफे पर कर लगाया जाता है, उनके बीच विसंगतियों को दूर करने पर जोर दिया है।
गोयल ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि बड़े बहुराष्ट्रीय निगम जिस देश में अपना संचालन करते हैं, वहां न्यूनतम प्रभावी कॉरपोरेट कर का भुगतान करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।