नयी दिल्ली, 25 मई निवेश फर्म स्ट्राइड वेंचर्स ने मंगलवार को भारतीय स्टार्टअप के लिए 1,875 करोड़ रुपये तक जुटाने के लक्ष्य के साथ एक ऋण कोष की घोषणा की।
स्ट्राइड वेंचर्स ने एक बयान में कहा कि फर्म इस फंड से नए-पुराने स्टार्टअप में निवेश करना जारी रखेगी, जो औसतन 70 करोड़ रुपये तक हो सकता है।
बयान में आगे कहा गया, ‘‘स्ट्राइड वेंचर्स 1,000 करोड़ रुपये के लक्षित कोष के साथ स्ट्राइड वेंचर्स इंडिया फंड-दो की पेशकश कर रही है, और अतिरिक्त 875 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ग्रीनशू विकल्प है।’’
इस धनराशि के साथ स्ट्राइड वेंचर्स को चार साल की अवधि में स्टार्टअप को कुल 3,000 करोड़ रुपये का कर्ज देने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है कि नए फंड में चार साल की प्रतिबद्धता अवधि होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।