स्टोव क्राफ्ट का आईपीओ 25 जनवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 384-385 प्रति शेयर

By भाषा | Updated: January 21, 2021 15:31 IST2021-01-21T15:31:32+5:302021-01-21T15:31:32+5:30

Stove Craft's IPO to open on January 25, price range 384-385 per share | स्टोव क्राफ्ट का आईपीओ 25 जनवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 384-385 प्रति शेयर

स्टोव क्राफ्ट का आईपीओ 25 जनवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 384-385 प्रति शेयर

नयी दिल्ली, 21 जनवरी रसोई के उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टोव क्राफ्ट का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 25 जनवरी यानी सोमवार को खुलेगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 384-385 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह इस साल का चौथा आईपीओ होगा। इससे पहले भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) का आईपीओ बुधवार को बंद हुआ है। इंडिगो पेंट्स और होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के आईपीओ अभी खुले हैं।

स्टोव क्राफ्ट आईपीओ के तहत 95 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा 82.50 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

ब्रिकी पेशकश के तहत प्रवर्तक राजेंद्र गांधी 6,90,700, प्रवर्तक सुनीता राजेंद्र गांधी 59,300, सिकोया कैपिटल इंडिया ग्रोथ इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग 14,92,080 और एससीआई ग्रोथ इन्वेस्टमेंट्स दो 60,07,920 शेयरों की पेशकश करेंगे।

सिकोया कैपिटल के समर्थन वाली कंपनी ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 412.62 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। आईपीओ 28 जनवरी को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह निर्गम 22 जनवरी को खुलेगा।

एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और जेएम फाइेंशियल आईपीओ की बुक रनिंग लीड प्रबंधक होंगी। कंपनी के शेयरों को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराने का प्रस्ताव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stove Craft's IPO to open on January 25, price range 384-385 per share

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे