लाइव न्यूज़ :

शेयर बाजारों ने कारोबार के दौरान सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ, अंत में बढ़त के साथ बंद

By भाषा | Updated: December 11, 2020 18:30 IST

Open in App

मुंबई, 11 दिसंबर विदेशी निवेशकों की ओर से घरेलू बाजार में पूंजी निवेश का प्रवाह लगातार बने रहने के बीच शुक्रवार को शेयर बाजारों में तेजी एक दिन बाद ही लौट आयी। एफएमसीजी, बैंक और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन के चलते दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नयी ऊंचाइयां तय कीं।

विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक शेयर बाजारों में नरमी रुख और रुपये की दर में स्थिरता के चलते स्थानीय शेयर बाजार की तेजी कुछ थम गयी।

बीएसई का 30 सेंसेक्स दिन में 46,309.63 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच गया। अंत में 139.13 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,099.01 अंक पर बंद हआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.55 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,513.85 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान इसने 13,579.35 अंक के उच्च स्तर को छुआ।

सेंसेक्स में शामिल ओएनजीसी सबसे अधिक लाभ में रही। इसका शेयर 5.68 प्रतिशत तक चढ़ा। इसके बाद एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, टाइटन और बजाज ऑटो के शेयर में भी बढ़त रही।

वहीं दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, एचसीएल और बजाज फिनजर्व के शेयर में 2.19 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 1,019.46 अंक यानी 2.26 प्रतिशत और निफ्टी में 255.30 अंक यानी 1.92 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘ शेयर बाजारों की शुरुआत अच्छी रही, पर तुंरत बाद ही इसमें गिरावट रही। लेकिन अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान इसने फिर चढ़ना शुरू किया और मामूली तौर पर बढ़त के साथ बंद हुए। ऊर्जा, एफएमसीजी और धातु कंपनियों के शेयर लाभ में रहे जबकि दवा और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर में बिकवाली रही।’’

अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई और टोक्यो के बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग और सोल के बाजार तेजी के साथ बंद हुए।

यूरोपीय शेयर बाजारों की शुरुआत नकारात्मक रही।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.56 प्रतिशत टूटकर 49.97 डॉलर प्रति बैरल रहा।

डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को दो पैसे टूटकर 73.64 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में 2,259.98 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीद की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः जनता उन्नयन पार्टी का गठन, बेलडांगा और रेजीनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे हुमायूं कबीर

भारतदेश के अंदर 2 नमूने हैं, 1 यूपी में और दूसरा दिल्ली में...?, सीएम योगी ने किया हमला, वीडियो

भारतराज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीट खाली?, 2-2 सीट जदयू और भाजपा और एक सीट चिराग, मांझी ने बेटे संतोष कुमार सुमन से कहा-तू छोड़ दा मंत्री पद का मोह?

स्वास्थ्यछुट्टियों में भी फिट कैसे रहें, जिम और रूटीन बाधित होने पर अपनाएँ ये आसान उपाय

क्राइम अलर्टमधुबनी में 50 वर्षीय पिता लालबाबू सदा और 15 वर्षीय बेटे दीपक सदा की चाकू से गोंदा, रुपए लेन-देन में गई जान

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारनए साल में झटका, 1 जनवरी 2026 से 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी, एथर एनर्जी की घोषणा

कारोबारFree Trade Agreement: ओमान, ब्रिटेन, ईएफटीए देशों, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के बाद न्यूजीलैंड, 95 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क कम, जानें मुक्त व्यापार समझौते के फायदे

कारोबारसाल 2025 में 21361 अंतरराष्ट्रीय और 10.47 लाख से ज्‍यादा घरेलू पर्यटक पहुंचे, कुल पर्यटकों की संख्या 10,68,811, देखिए 12 माह रिपोर्ट कार्ड

कारोबार1118.7 करोड़ रुपये में डील, वरुण बेवरेजेज ने दक्षिण अफ्रीका स्थित कंपनी ट्विजा को किया अधिग्रहण

कारोबारहजार छोटे छोटे घाव देकर खत्म करने की रणनीति?, मोदी सरकार पर मनरेगा खत्म करने का आरोप, सोनिया गांधी ने लिखा लेख