शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 395 अंक चढ़ा

By भाषा | Updated: July 5, 2021 17:36 IST2021-07-05T17:36:14+5:302021-07-05T17:36:14+5:30

Stock markets rise for the second consecutive day, Sensex rises 395 points | शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 395 अंक चढ़ा

शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 395 अंक चढ़ा

मुंबई, पांच जुलाई वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच बैंकिंग, धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सोमवार को सेंसेक्स 395 अंक चढ़ गया।

कारोबारियों ने कहा कि रुपये में मजबूती से भी बाजार धारणा को बल मिला।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में लाभ के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 395.33 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,880 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 112.15 अंक या 0.71 प्रतिशत के लाभ से 15,834.35 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर सबसे अधिक 1.92 प्रतिशत चढ़ा। टाटा स्टील, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

मूल्य के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक ने बाजार की बढ़त में मुख्य योगदान दिया।

वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज, एचसीएल टेक, टाइटन, भारती एयरटेल, टीसीएस और सन फार्मा के शेयर 1.34 प्रतिशत तक टूट गए।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बावजूद स्थानीय बाजार लाभ में रहे। विनिर्माण पीएमआई में गिरावट के अनुरूप जून महीने में देश का सेवा क्षेत्र का पीएमआई भी घटकर 41.2 पर आ गया। यह मई में 46.4 था। इसका बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा।

नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका के मजबूत रोजगार के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था स्थिर रफ्तार से सुधर रही है। इससे फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद से पहले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता कम हुई है।’’

देश की सेवा क्षेत्र की गतिविधियां मई की तुलना में जून में और नीचे आई हैं। सेवा पीएमआई मई के 46.4 से 41.2 पर आ गया है। जुलाई, 2020 से उत्पादन तेजी से घटने की वजह से कंपनियों को अपने कर्मचारियों की संख्या कम करनी पड़ी है।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि अंकुशों में ढील के बाद कारोबारी धारणा में सुधार से बाजारों को राहत मिली है। हालांकि, विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के मामले कुछ बढ़ने से निकट भविष्य में चिंता की स्थिति बन सकती है।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.78 प्रतिशत का लाभ रहा।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट तथा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में लाभ रहा। वहीं हांगकांग के हैंगसेंग तथा जापान के निक्की में गिरावट आई।भारतीय समयानुसार दोपहर में खुलने वाले यूरोपीय बाजारों में शुरू में मिलाजुला रुख था।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 982.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.44 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में चार दिन की गिरावट का सिलसिला थम गया। रुपया 43 पैसे की बढ़त के साथ 74.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stock markets rise for the second consecutive day, Sensex rises 395 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे