Stock Market: इन 5 शेयरों में करें निवेश, बाजार में बना सकते हैं अपनी पहचान

By आकाश चौरसिया | Published: January 16, 2024 10:08 AM2024-01-16T10:08:00+5:302024-01-16T10:24:08+5:30

मंगलवार को आप इन 5 शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन स्टॉक में निवेश करके करोड़ों कमाने का सबसे सटीक समय है। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर इन्हें निकाल यानी इनकी बिक्री कर सकते हैं। 

Stock Market you can invest money on these 5 shares today invest like this | Stock Market: इन 5 शेयरों में करें निवेश, बाजार में बना सकते हैं अपनी पहचान

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsआप इन 5 शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन स्टॉक में निवेश करके कमाएं करोड़ोंइंट्राडे निफ्टी और इंट्राडे बैंक निफ्टी भी अच्छे रुख के साथ मार्केट में खुलने की उम्मीदमंगलवार को शेयर मार्केट में अपनी धाक जमाते दिख सकते हैं

नई दिल्ली: आज यानी मंगलवार को आप इन 5 शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन स्टॉक में निवेश करके करोड़ों कमाने का सबसे सटीक समय है। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर इन्हें निकाल यानी इनकी बिक्री कर सकते हैं। 

आरवीएनएल
सबसे पहले इस सूची में आरवीएनएल है क्योंकि आज इनमें भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, इसके तहत मार्केट में अचानक से तेजी आ जाती है और भाव चढ़ते हैं। आरवीएनएल के एक शेयर को आप 221 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 214 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 228 रुपये और दूसरा टारगेट 235 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 220.65 रुपये रह सकता है। 

डीबी रियल्टी
इस क्रम में दूसरा स्टॉक डीबी रियल्टी का बुलिश मोमंटम है, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप 245 रुपये में खरीदें, जिसके लिए स्टॉपलॉस 232 रुपये है, पहला टारगेट 258 रुपये और दूसरा टारगेट 270 रुपये रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 244.90 रहेगा। 

इसके बाद mazdock कंपनी के शेयर की बात आती है, जो अच्छी मात्रा में सामने आते हुए दिख रहे हैं क्योंकि इनमें बुलिश मुमेंटम होगा। इसे आप 2348 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 2289 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 2407 रुपये और 2460 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 2347.40 रुपये रह सकता है। 

जेके पेपर में भी वॉलयूम सपर्ट जिसके तहत इसके शेयरों में बढ़ोतरी होगी और इन्हें आप 441 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 395 रुपये, पहला टारगेट 427 रुपये और दूसरा टारगेट 445 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 410.45 है। 

वहीं, मिधानी से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 420 रुपये, स्टॉपलॉस 407 रुपये, पहला टारगेट 433 रुपये और दूसरा टारगेट 445 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 420.25 रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका सपोर्ट लेवल 22,000 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,900 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,210 और दूसरा रेसिसटेंस 22,300 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 47,900 और दूसरा सपोर्ट लेवल 47,650 रहेगा। पहला रेसिसटंस 48,500 और दूसरा रेसिसटेंस 48,750 रहगेा। 

इंट्राडे फिननिफ्टी 
इंट्राडे फिननिफ्टी लेवल का पहला सपोर्ट लेवल 21,360 और दूसरा सपोर्ट लेवल 21,270 है, जबकि पहला रेसिसटेंस 21,530 और दूसरा रेसिसटेंस 21,600 रहने वाला है। 

Web Title: Stock Market you can invest money on these 5 shares today invest like this

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे