Stock Market update: बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी का जलवा, लेकिन PNB, अडानी पॉवर का शेयर फिसला

By आकाश चौरसिया | Published: April 8, 2024 03:32 PM2024-04-08T15:32:21+5:302024-04-08T15:56:13+5:30

Stock Market update: मार्केट में सोमवार को निफ्टी 50 के कुल शेयर मामूली बढ़त के साथ 22,666.30 पर बंद हुए और बीएसई सेंसेक्स में ऐसी ही बढ़त हुई और कुल शेयर 74,742.50 पर क्लोज हो गया।

Stock Market update Sensex and Nifty dominate the market but PNB Adani Power shares dip | Stock Market update: बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी का जलवा, लेकिन PNB, अडानी पॉवर का शेयर फिसला

फाइल फोटो

HighlightsStock Market update: इंफो एज, गेल इंडिया, आयशर मोटर्स ने किया कमालStock Market update: दूसरी ओर आरईसीएल, पीएनबी को करेंट लगाStock Market update: इनके शेयर 2 से 3 फीसदी लुढ़के

Stock Market update: सेंसेक्स अभी के बाजार में  74,742.50 और निफ्टी 22,666.30 के आंकड़ें को पार कर गया है। इसके साथ आज फार्मा सेक्टर ने भी अपनी सीमा से बाहर जाकर बेहतर परफॉर्म किया। सूची में ग्लांड फार्मा, ग्लेनमार्क फार्मा, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का नाम आज अपने रिकॉर्ड बनाने के लिए आगे रहा। 

दूसरी तरफ बाजार में सबसे ज्यादा मुनाफा बनाने वाली सरकारी और निजी कंपनियों में इंफो एज (भारत), गेल, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीवीएस मोटर कंपनी, गोदरेज कंपनी, एनटीपीसी, जेएसडबल्यू स्टील और इंटरग्लोब एविएशन ने करीब 100 अंकों के साथ 2.86 फीसदी की छलांग लगाई है। जबकि, सबसे ज्यादा नुकसान आरईसीएल, वरुण बेवरेजेज, पीएनबी, अडानी पॉवर, अडानी पोर्ट्स, अडानी एनर्जी, नेश्ले इंडिया, पॉवर फिन कॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल को हुआ। 

दूसरी ओर मिड कैप में नायका, वोल्टास, ग्लैंड फार्मा, लौरस लैब्स, टोरेंट पॉवर, जेएसडबल्यू एनर्जी, इंडस टॉवर्स, गोदरेज प्रॉपर्टी, इंद्रपरस्थ गैस, गुजरात गैस के शेयर 3.11 फीसदी उछले। लेकिन बंधन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, सुजलॉन एनर्जी, बीएसई, कंटेनर कॉर्प में निवेशकों को झटका लगा है। 

मार्केट के बेहतर परफॉर्म करने की वजह
सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में शेयरों का ट्रेंड पॉजिटिव रहा है। इसके अलावा यूरोपियन मार्केट ने बाजार में अच्छा मुनाफा बनाया, जब सेंसेक्स क्लोज हो गया। हालांकि, बढ़त के साथ यूएस बॉन्ड भी नवंबर के बाद अपने उच्चतम स्तर पर साबित हुए। पश्चिमी एशिया भौगोलिक टेंशन के बीच, क्रूड ऑयल के दाम बढ़ गया और फेडरल बैंक यानी अमेरिका में स्थित केंद्रीय बैंक ने कटौती की। 

Web Title: Stock Market update Sensex and Nifty dominate the market but PNB Adani Power shares dip

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे