शेयर बाजारः शुरुआती कारोबार में देखी गई तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछला

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 22, 2019 10:00 IST2019-05-22T10:00:01+5:302019-05-22T10:00:01+5:30

शेयर बाजारः नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 15.80 अंकों की उछाल देखी गई है। बीते दिन मंगलवार को सेंसेक्स 383 अंक टूट गया था और निफ्टी में भी 119 अंक की गिरावट आई थी।

Stock market: Sensex up 76 points in early trade on wednesday 22th may | शेयर बाजारः शुरुआती कारोबार में देखी गई तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछला

File Photo

शेयर बाजार में बुधवार (22 मई) को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी देखी गई है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 76.46 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 15.80 अंकों की उछाल देखी गई है। बीते दिन मंगलवार को सेंसेक्स 383 अंक टूट गया था और निफ्टी में भी 119 अंक की गिरावट आई थी।

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 39,046.26 अंकों पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 11,724.90 अंकों के साथ कारोबार कर रहा है। बता दें, एक्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के दोबारा सत्ता में आने का अनुमान लगाया गया है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी आई, लेकिन बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चला और अंत में बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ। 

सोमवार को सेंसेक्स 1,421.90 अंक या 3.75 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 39,352.67 अंक और निफ्टी 421.10 अंक या 3.69 प्रतिशत के लाभ से 11,828.25 अंक पर पहुंचा था। अंक के हिसाब से सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले दस साल की एक सत्र की सबसे ऊंची वृद्धि दर्ज की थी। वहीं, प्रतिशत में यह छह साल में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी। 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा था कि नया उच्चस्तर छूने के बाद बाजार ने लाभ गंवा दिया। एक्जिट पोल को लेकर सकारात्मक धारणा का लाभ लिया जा चुका है। यदि चुनाव नतीजे भी एक्जिट पोल के अनुरूप आते हैं तो बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है। लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 23 मई को होगी। 
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के आधार पर)

Web Title: Stock market: Sensex up 76 points in early trade on wednesday 22th may

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे