शेयर बाजारः सेंसेक्स 252 अंक बढ़कर 34,843 पहुंचा, निफ्टी में भी उछाल

By IANS | Updated: January 15, 2018 19:04 IST2018-01-15T19:03:19+5:302018-01-15T19:04:07+5:30

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,963.69 के ऊपरी और 34,687.21 के निचले स्तर को छुआ।

Stock market: Sensex up 252 points to 34,843, boom in nifty also | शेयर बाजारः सेंसेक्स 252 अंक बढ़कर 34,843 पहुंचा, निफ्टी में भी उछाल

शेयर बाजारः सेंसेक्स 252 अंक बढ़कर 34,843 पहुंचा, निफ्टी में भी उछाल

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 251.12 अंकों की तेजी के साथ 34,843.51 पर और निफ्टी 60.30 अंकों की तेजी के साथ 10,741.55 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 94.82 अंकों की तेजी के साथ 34,687.21 पर खुला और 251.12 अंकों या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 34,843.51 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,963.69 के ऊपरी और 34,687.21 के निचले स्तर को छुआ। 

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। एचडीएफसी (6.17 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.73 फीसदी), कोटक बैंक (1.94 फीसदी), टाटा स्टील (1.58 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रूप से ओएनजीसी (1.85 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (1.57 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.41 फीसदी), यस बैंक (1.38 फीसदी) और सनफार्मा (1.34 फीसदी) शामिल रहे। 

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में मिला-जुला रुख रहा। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 8.15 अंकों की गिरावट साथ 18,128.88 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 53.71 अंकों की तेजी के साथ 20,046.90 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 37.25 अंकों की तेजी के साथ 10,718.50 पर खुला और 60.30 अंकों या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 10,741.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,782.65 के ऊपरी और 10,713.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। वित्त (1.65 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (1.25 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.13 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.95 फीसदी) और बिजली (0.29 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -दूरसंचार (0.98 फीसदी), वाहन (0.89 फीसदी), तेल और गैस (0.70 फीसदी), दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.48 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.46 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,547 शेयरों में तेजी और 1,387 में गिरावट रही, जबकि 183 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

Web Title: Stock market: Sensex up 252 points to 34,843, boom in nifty also

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे