Stock Market: 'मंडे' को मार्केट का ट्रेंड पॉजिटिव, निफ्टी 22,405 पर और सेंसेक्स 0.34 फीसदी के साथ उछला

By आकाश चौरसिया | Published: March 4, 2024 03:51 PM2024-03-04T15:51:54+5:302024-03-04T16:08:13+5:30

Stock Market: सेंसेक्स पैक से, एनटीपीसी, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, रिलायंस और टेक महिंद्रा प्रमुख लाभ में रहे, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, एमएंडएम, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस पिछड़ गए।

Stock market Market trend on Monday investors at 22,405 and shares rise by 0.34 percent | Stock Market: 'मंडे' को मार्केट का ट्रेंड पॉजिटिव, निफ्टी 22,405 पर और सेंसेक्स 0.34 फीसदी के साथ उछला

फाइल फोटो

HighlightsStock Market में आज ये शेयर कर रहे हैं ट्रेंड Share Bazaar में ये स्टॉक नहीं कर पाएं कुछ खास Stock Market में एनएसई और बीएसई सेंसेक्स का रहा बोलबाला

Stock Market: स्टॉक मार्केट में सोमवार को मार्केट ने सकारात्मक बढ़त बनाते हुए लंबी छलांग लगा दी। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 0.99 फीसदी यानी 66.14 प्वाइंट्स के साथ 73,872.29 पर बंद हुआ है।  इस बीच, एनएसई निफ्टी 66.85 या 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 22,405.60 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 169.20 अंक या 0.34 फीसदी बढ़कर 47,456.10 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में ये शेयर पिछड़े
सेंसेक्स पैक से, एनटीपीसी, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, रिलायंस और टेक महिंद्रा प्रमुख लाभ में रहे, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, एमएंडएम, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस पिछड़ गए।

निफ्टी में क्या रहा हाल
निफ्टी पैक से, एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल, ओएनजीसी और पावरग्रिड प्रमुख लाभ में रहे। आयशर मोटर, जेएसडब्ल्यू स्टील, एमएंडएम, एसबीआई लाइफ और ब्रिटानिया नुकसान में रहे।

सोमवार को भारतीय बाजार हरे निशान में खुले, सेंसेक्स 114.45 अंकों की बढ़त के साथ 73,920.60 पर और निफ्टी 74.50 अंकों की बढ़त के साथ 22,409.80 पर ओपन हुआ। सुबह के सत्र में निफ्टी बैंक 72.05 अंक बढ़कर 47,358.95 पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत हाजिर मांग के बीच पोजीशन बढ़ने से सोमवार को वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमतें 7 रुपये बढ़कर 6,645 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च डिलीवरी कच्चा तेल 0.11 प्रतिशत बढ़कर 6,645 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। 

इस बीच, वैश्विक स्तर पर, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 79.94 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि न्यूयॉर्क में ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत बढ़कर 83.63 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Web Title: Stock market Market trend on Monday investors at 22,405 and shares rise by 0.34 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे