लाइव न्यूज़ :

Stock Market Closing: शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 671.15 अंक गिरकर बंद, निवेशकों को 2.67 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 10, 2023 16:38 IST

Stock Market Closing: सेंसेक्स 671.15 अंक या 1.12 प्रतिशत गिरकर 59,135.13 पर, निफ्टी 176.70 अंक या एक प्रतिशत टूटकर 17,412.90 पर बंद हुआ।

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय शेयर बाजार के लिए निराशाजनक रहा। शेयर बाजारों में निवेशकों की संपत्ति 2.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई। निफ्टी 18307.21 अंकों की गिरावट के साथ 188.91 अंकों पर बंद हुआ।

Stock Market Closing: शेयर बाजार में हाहाकार जारी है। पिछले दो दिनों में शेयर बाजार 1200 अंक से ज्यादा टूट चुका है। सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए निराशाजनक रहा। सेंसेक्स 671.15 अंक या 1.12 प्रतिशत गिरकर 59,135.13 पर, निफ्टी 176.70 अंक या एक प्रतिशत टूटकर 17,412.90 पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से शुक्रवार को शेयर बाजारों में निवेशकों की संपत्ति 2.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1015 घंटे में 718.8 अंक या 1.20 प्रतिशत लुढककर 59,087.48 अंक पर आ गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे बढ़कर 82.02 (अस्थाई) पर बंद हुआ।

इसी के साथ शेयर बाजारों में बड़े पैमाने पर नकारात्मकता के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 2,67,539.54 करोड़ रुपये घटकर 2,61,63,222.07 करोड़ रुपये पर आ गया। बृहस्पतिवार को बाजार मूल्यांकन 2,64,30,761.61 करोड़ रुपए रहा था।

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आईटी, वित्तीय और तेल शेयरों में भारी बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 671.15 अंक या 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,135.13 पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए। दिन के कारोबार में सूचकांक 58,884.98 के निचले स्तर तक चला गया था। व्यापक एनएसई निफ्टी 176.70 अंक या एक प्रतिशत गिरकर 17,412.90 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में गिरने वाले प्रमुख शेयर एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, और इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, एलएंडटी, रिलायंस, इंफोसिस और टीसीएस थे। इसके विपरीत टाटा मोटर्स, मारुति, एनटीपीसी, सन फार्मा, पावर ग्रिड और टाइटन में बढ़त हुई।

सेंसेक्स 671.15 अंकों की गिरावट के साथ 59,135.13 अंकों पर और निफ्टी 18307.21 अंकों की गिरावट के साथ 188.91 अंकों पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 541.83 अंकों की गिरावट के साथ 59,806.28 पर और निफ्टी 168.08 अंकों की गिरावट के साथ 18496.18 पर बंद हुआ था। 

विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर एशियाई बाजारों के बीच वित्तीय, बैंकिंग, आईटी और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट हुई। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ''अमेरिकी बााजारों में बिकवाली एसवीबी फाइनेंशियल में 60 प्रतिशत की गिरावट से शुरू हुई।

यह एक बैंक है, जो मुख्य रूप से स्टार्टअप्स को फंड करता है। इसने बाजार की धारणा को प्रभावित किया, जिससे बैंकिंग शेयरों पर दबाव बढ़ा। इस बात को लेकर चिंता बढ़ रही है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी से कर्ज अदायगी प्रभावित हो सकती है।''

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी बेरोजगारी और गैर-कृषि पेरोल आंकड़े जारी होने का इंतजार करने के बीच बिकवाली तेज हो गई। अमेरिका में बृहस्पतिवार को एसएंडपी 500 में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज शेड 1.7 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट 2.1 प्रतिशत गिर गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 561.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

टॅग्स :शेयर बाजारसेंसेक्सभारतीय रुपयाIndian Rupee
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि