एसटीएल कर रही है विस्तार के लिए पीएलआई योजना का अध्ययन

By भाषा | Published: February 21, 2021 01:54 PM2021-02-21T13:54:11+5:302021-02-21T13:54:11+5:30

STL is studying PLI plan for expansion | एसटीएल कर रही है विस्तार के लिए पीएलआई योजना का अध्ययन

एसटीएल कर रही है विस्तार के लिए पीएलआई योजना का अध्ययन

नयी दिल्ली, 21 फरवरी डेटा नेटवर्क समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज हाल में दूरसंचार क्षेत्र के लिए घोषित पीएलआई योजना का अध्ययन कर रही है, ताकि भविष्य में विस्तार योजनाओं, खासतौर से 4जी/ 5जी वायरलेस रेडियो उपकरणों के अपने पोर्टफोलियो के लिए इसका लाभ मिल सके।

स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (एसटीएल) समूह के सीईओ आनंद अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी ने पहले ही तेजी से विस्तार करने की योजना बनाई है और पीएलआई (उत्पादन आधारित प्रोत्साहन) योजना के तहत दिए जाने वाले 4-6 प्रतिशत प्रोत्साहन काफी आकर्षक हैं, क्योंकि ऐसे में कंपनियों को तेजी से निवेश करने के लिए अतिरिक्त गति मिलेगी।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह 5जी इकोसिस्टम के निर्माण के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। हम रेडियो इकोसिस्टम पर काम कर रहे हैं, विशेष रूप से ओपन रैन (ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क) शिफ्ट पर आधारित वायरलेस इकोसिस्टम ... हम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का विकास कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि इस योजना से कुछ लाभ होंगे।’’

पुणे स्थित एसटीएल वैश्विक डेटा नेटवर्क के लिए एकीकृत समाधान मुहैया कराती है और कंपनी के पोर्टफोलियो में ऑप्टिकल फाइबर, केबल, नेटवर्क डिजाइन और नेटवर्क सॉफ्टवेयर शामिल हैं।

हालांकि, फाइबर और केबल के लिए कंपनी की विस्तार योजनाएं नई पीएलआई योजना के तहत पात्र नहीं है, हालांकि 5जी उपकरण इस योजना के लिए पात्र है।

कंपनी ने पहले ही वायरलेस उत्पादों के विस्तार की योजना बनाई है और अब वह इस बात का मूल्यांकन कर रही है कि इन योजना से कितना फायदा मिल सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: STL is studying PLI plan for expansion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे