नयी दिल्ली, 10 सितंबर प्रमुख हेलमेट विनिर्माता स्टीलबर्ड ने अपने कॉन्सेप्ट स्टोर ‘राइडर्स शॉप’ का विस्तार कर खुदरा मौजूदगी बढ़ाने की योजना बनाई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके तहत इस साल दिसंबर तक देश के अलग-अलग शहरों में 75 नई ‘राइडर्स शॉप’ खोली जाएगी। कंपनी ने पिछले एक महीने में 11 नए स्टोर खोले हैं।
‘राइडर्स शॉप’ में हेलमेट, बाइकर्स सूट, जैकेट, दस्ताने और चश्मा जैसे मोटरसाइकिल चलाने से संबंधित सहायक उपकरण मिलते हैं।
स्टीलबर्ड हेलमेट्स के प्रबंध निदेशक राजीव कपूर ने कहा कि पहले कंपनी के लक्षित बाजार मेट्रो और ए- श्रेणी के शहर थे, लेकिन अब टियर-3 शहरों तक भी खुदरा नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।