इस्पात मंत्री ने सार्वजनिक उपक्रमों के कामकाज की समीक्षा की

By भाषा | Updated: July 12, 2021 23:25 IST2021-07-12T23:25:16+5:302021-07-12T23:25:16+5:30

Steel Minister reviews functioning of PSUs | इस्पात मंत्री ने सार्वजनिक उपक्रमों के कामकाज की समीक्षा की

इस्पात मंत्री ने सार्वजनिक उपक्रमों के कामकाज की समीक्षा की

नयी दिल्ली, 12 जुलाई नवनियुक्ति इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को अपने मंत्रालय के अधीन आने वाले सभी केंद्रीय लोक उपक्रमों से बाजार में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिये अपने कारोबारी गतिविधियों को उसी के अनुरूप आगे बढ़ाने को कहा।

उन्होंने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल), एनएमडीसी और मेकॉन के कामकाज की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिये।

इस्पात मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंत्री ने सेल के चेयरमैन, एनएमडीसी और मेकॉन के सीएमडी (चेयरमैन और प्रबंध निदेशक) के साथ ‘ऑनलाइन’ बैठक की। बैठक में इन सार्वजनिक उपक्रमों के कामकाज की समीक्षा की गयी।

बैठक में सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों ने अपनी-अपनी कंपनियों की परियोजनाओं, वित्तीय प्रदर्शन और आगे की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

बयान के अनुसार, ‘‘कामकाज की समीक्षा के दौरान मंत्री ने भारतीय इस्पात क्षेत्र में केंद्रीय लोक उपक्रमों की भूमिका और योगदान की सराहना की।’’

उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को बाजार में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिये अपने कारोबारी गतिविधियों को उसी के अनुरूप आगे बढ़ाने को कहा।

उक्त तीनों उपक्रमों के अलावा इस्पात मंत्राल के अंतर्गत राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल), मॉयल, केआईओसीएल एमएसटीसी लि. आती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Steel Minister reviews functioning of PSUs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे